Small Business Marketing Strategy

5 Marketing Strategy: Best Small Business Marketing Strategy | (2022 Update)

Spread the love

5/5 - (1 vote)

5 Best Low Cost Small Business Marketing Strategy in Hindi (2022 Update)

बनाए अपने कस्टमर के दिमाग में अपने ब्रांड की नई पहचान – 5 Best Low Cost Marketing Strategy For Small Business in Hindi.

मार्केटिंग के 5 वो बेहतरीन तकनीक, जो दे आपके Business को एक नई ग्रोथ।

आज हम इस ब्लॉग में जानेंगे, 5 Best Small Business Marketing Strategy – ताकि आपका Business भी सोशल मीडिया पर वायरल हो जाए।

#1. Entryway Display Marketing-

जैसा की नाम  से ही पता चल रहा है – प्रवेश मार्ग के पास अपने (उत्पादों या सर्विस) को प्रदर्शित करना। 

Entryway Display Marketing जिसे हम  Curbside Display Marketing भी कहते है।

मार्केटिंग के इस तकनीक में आप अपने बिज़नेस के (प्रोडक्ट या सर्विस) को कुछ अलग-थलग (अजीब) तरीके से दिखा सकते है – जिससे लोगों का उस पर ध्यान आकर्षित हो।

प्रवेश मार्ग के पास अपने उत्पादों को प्रदर्शित करने से आपके ब्रांड, प्रोडक्ट या  सर्विस को खरीदारों की सूची में सबसे ऊपर रखा जा सकता है, 

चलिए इसे कुछ उदाहरण के साथ समझते हैं। –

इससे पहले कि वे आपके प्रतिस्पर्धियों को भी देख सकें। अंदर आने से पहले ही खरीदारों का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक बाहरी प्रवेश द्वार पर (प्रोडक्ट या सर्विस) को कुछ अलग-थलग (अजीब) तरीके से  डिस्प्ले सेट करना एक शानदार तरीका है।

Business Marketing के इस  सफल  रणनीति के माध्यम से कम खर्च में आप अपने कस्टमर के दिमाग में लम्बे समय तक छाप  छोड़ सकते है – चाहे आपका  बिज़नेस छोटा हो या बड़ा। 

यह मार्केटिंग का वह किफायती तरीका है जिससे आप अपने Business के प्रोडक्ट या सर्विस को अनोखे तरीके से दिखा सकते हैं जिससे आप आपके कस्टमर का ध्यान अपने Business के (प्रोडक्ट या  सर्विस) तक आसानी से आकर्षित कर सकते है।

#2. Ambush Marketing-

मार्केटिंग की वह तकनीक है जिसमें विज्ञापनदाता किसी प्रायोजन शुल्क का भुगतान किये बिना ही किसी कार्यक्रम विशेष के साथ अपने आप को जोड़ लेते हैं और इस प्रकार इससे लाभ प्राप्त करते हैं।

Ambush Marketing Kya Hai – एम्बुश मार्केटिंग क्या है ?

बहुत कम लोग ही जानते होंगे की एम्बुश मार्केटिंग क्या है और इसका उपयोग कैसे और क्यों किया जाता है ?

एंबुश का शाब्दिक अर्थ है (घात लगाना), एंबुश शब्द का प्रयोग अधिकतर  सैन्य रणनीतियों  में किया जाता है, जिसमें सैनिक घात लगाकर किसी बड़ी पहाड़ी या झाड़ियों के पिछे छुपे होते हैं तथा आश्चर्यजनक तरीके से अपने दुश्मन के ऊपर वार करते हैं।

चलिए इसे और भी आसान भाषा में उदाहरण के साथ समझते है।

Ambush Marketing Examples In India-

एक बार इंडिया में कोका – कोला कंपनी में अपने ऑफिस के निचे एक बड़ी सी होर्डिंग लगवा दी। जिसमें लिखा था, कोका – कोला सेकंड फ्लोर (COCA COLA Second Floor)

जैसा कि आप नीचे फोटो में देख सकते हैं।  

coca cola vs pepsi marketing war (Ambush Marketing Examples In India in hindi)
Ambush Marketing Examples In India

जिसे देखकर पेप्सी कंपनी ने, बिल्कुल उसी होर्डिंग  के नीचे अपना भी बोर्ड लगा दिया और उसमे लिख दिया पेप्सी एवरीव्हेयर (PEPSI Every – Where)

जिसका मतलब कोको कोला सिर्फ सेकंड फ्लोर पर मिलता है लेकिन पेप्सी सभी जगह मिलता है – एंबुश मार्केटिंग इसी को कहते हैं।

जिसमें हम अपने Competitor की मार्केटिंग तकनिक को देख कर, शब्दो के कुछ थोड़े – बहुत  बदलाव कर Competitor की Advertisement के Against Advertisement  करते है।

इस होर्डिंग में कोका-कोला का मतलब था की हमारी ऑफिस की ब्रांच बिल्डिंग के सेकेंड फ्लोर पर है।

लेकिन पेप्सी कंपनी ने इस पर मजाक लेते हुवे अपनी होर्डिंग में  लिखवा दिया की पेप्सी सभी जगह मिलता है, और कोका – कोला कंपनी के होर्डिंग के बिल्कुल निचे अपनी होर्डिंग लगवा दी। 

Ambush Marketing कि यह तकनीक सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई । 

एंबुश मार्केटिंग के और भी अनोखे उदाहरण और तरीके जानने के लिए यहां पर क्लिक करें। 

Business Marketing का यह तरीका बहुत ही प्रचलित है जिसका उपयोग आज भी हर छोटी – बड़ी  कंपनी करती है। 

इस तरीके की मार्केटिंग का उपयोग आप भी अपने बिजनेस में आसानी से कर सकते हैं

#3. Graffiti Advertising | (Graffiti meaning in Hindi)-

पेंटिंग की मदद से बढ़ाये Business की पहचान आपके कस्टमर के दिमाग में – लम्बे समय तक। (Importance of Marketing Strategy For Small Business)

Graffiti Advertising की शुरुआत 1970 के दशक में न्यूयॉर्क में हुई, जब युवा लोगों ने इमारतों और मेट्रो ट्रेनों के किनारों को पेंट करने के लिए स्प्रे पेंट और अन्य सामग्रियों का उपयोग करना शुरू किया।

What is Graffiti Advertising?

कुछ सिंपल वर्ड और बड़ी  पेंटिंग के साथ आप अपने ब्रांड को अधिक से अधिक लोगों को लम्बे समय तक दिखा सकते हैं ग्राफिटी मार्केटिंग के जरिए।

पेंटिंग के माध्यम से अपने बिजनेस को  (ब्रांड लोगो, प्रोडक्ट या सर्विस की फोटो और आपके ब्रांड की  पंच लाइन) के साथ दिवार पर पेंट करने को Graffiti Advertising कहते है।

Graffiti Marketing के लिए सबसे पहले हम किसी ऐसी जगह चुनते हैं।, जो अधिक भीड़ भाड़ वाली जगह हो, साथ ही साथ  जहा से अधिक लोगो का आना जाना बना रहता हो। 

Note :- जगह चुनते समय ये भी ध्यान रखे की वह पर साफ सुथरी सीधी दीवाल हो और अधिक से अधिक लोगो की  नज़र उस दीवाल तक पहुँचती हो। 

फिर पेंटिंग के माध्यम से अपने बिजनेस का (ब्रांड लोगो, प्रोडक्ट या सर्विस की फोटो और आपके ब्रांड की  पंच लाइन ) – दिवार पर किसी प्रोफेशनल पेंटर के माध्यम से दीवाल पर बनवा दे। 

Note:-  आपकी पंच लाइन छोटी  होनी चाहिए – जो आपके  बिज़नेस को  कम शब्दो में अधिक बता सके।

ब्रांड प्रोमोशन की यह तकनीक भी सबसे अच्छी मानी जाती है क्योंकि इस तकनीक में आपको सिर्फ एक बार ही विज्ञापन पर खर्च करना पड़ता है। 

#4. Cross Promotion Strategy For Small Business ( छोटे व्यवसाय के लिए क्रॉस प्रमोशन रणनीति )

No Risk Campaign- अगर आपका मार्केटिंग बजट कम है या नहीं है तो ये Cross Promotion मार्केटिंग की तकनीक आपके लिए ही है। 

क्रॉस-प्रमोशन तब होता है जब 2 या 3 ब्रांड एक साथ मिलकर अपने उत्पाद या सेवा को एक-दूसरे के ग्राहकों तक पहुंचाते हैं।

Cross Promotion Marketing Strategy in Hindi –

आप अपने दैनिक जीवन में चारों ओर क्रॉस-प्रमोशन के उदाहरण देख सकते हैं।

क्रॉस-प्रमोशन का सबसे अच्छा उदाहरण मैकडॉनल्ड्स और कोका-कोला का है। 

मैकडॉनल्ड्स और कोका-कोला के बीच पार्टनरशिप 1955 से आज तक चल रही है।

अगर आप मैकडॉनल्ड्स में पिज़ा या बर्गर खाने जाते है तो आपको वहा पर कोका-कोला जरूर मिलेगा। 

मैकडॉनल्ड्स का 5 से 10% Additional Revenue कोका-कोला के कारण आता है। 

जिसके पास जनता होती है उसकी दुनिया सुनता है।

अब मैकडॉनल्ड्स का कोका-कोला के साथ कॉम्पीशन नहीं है, लेकिन  कोका -कोला को  मैकडॉनल्ड्स के कस्टमर का  टच मिल जाता है।

ठीक इसी तरह दूसरा ब्रांड कोका-कोला को भी  मैकडॉनल्ड्स के कस्टमर का  टच मिल जाता है।

Cross Promotion Marketing Examples For Small Business

जानिए क्रॉस प्रमोशन मार्केटिंग के वो बेहतरीन उदाहरण – जिसमे आपका बिज़नेस फिट आता हो। – Cross Promotion Marketing Examples For Small Business

Business से संबंधित हर समस्या का समाधान प्राप्त करें। 

अब अपने Business की हर छोटी और बड़ी समस्या के लिए हमारे  Professional Business Coach से फ़ोन पर बात करें। Yes it is free.

हमारे पेशेवर Business सलाहकार से सलाह लें, जो आपको आपके Small Business के लिए – आपके क्षेत्र में सबसे अच्छा Business Partner बताएंगे।- Book A Call Today .

#5. Digital Marketing For Small Business in 2022

अपनी ऑनलाइन उपस्थिति बढ़ाने का मतलब यह नहीं है कि आपको बैनर, वीडियो, ईमेल और सोशल मीडिया पर हजारों रुपये खर्च करने होंगे। 

डिजिटल मार्केटिंग, जिसे ऑनलाइन मार्केटिंग भी कहते है,

जिसमें हम अपने संभावित ग्राहकों से जुड़ने के लिए इंटरनेट से – कंप्यूटर, फोन, टैबलेट या अन्य उपकरणों पर दिखाई देने वाले विज्ञापनों और डिजिटल संचार के अन्य माध्यम से अपने Business का प्रचार करते हैं। – Digital Marketing कहते है।

Business को डिजिटल मार्केटिंग के माध्यम से प्रमोट करने के लिए मुख्य रूप से दो टूल्स का इस्तेमाल किया जाता है।

Importance of Marketing Strategy For Small Business

  1. Google Adwords
  2. Facebook Ads

Benefits Of Digital Marketing For Small Business

ऐसे नतीजे पाएं जो आपके लिए ज़रूरी है l

  • Digital Marketing के साथ, आप अपने Business (प्रोडक्ट या सर्विस ) को अपने ग्राहक के फ़ोन, टैबलेट या लैपटॉप पर तब दिखाएं जब लोग वह खोज रहें है – जिसे आप ऑफ़र करते हैं। 
  • Digital Marketing से आप दुनिया को अपने कारोबार की सबसे अलग और अनोखी खासियत आसानी से बता सकते हैं, ताकि आप ऐसे खरीदारों तक पहुंच सकें जो आपके ऑफ़र के मुताबिक चीजें खोज रहे हैं l
  • फ़ोन नंबर और क्लिक-टू-कॉल बटन की सुविधा देने वाले विज्ञापनों के साथ ग्राहकों के कॉल की संख्या बढ़ाएं. – Digital Marketing साथ। 
  • ग्राहकों की स्टोर विज़िट बढ़ाएं – अपने बिज़नेस  को Google My Business पर लिस्ट करे Google Maps के साथ (Google पर ग्राहकों के साथ मुफ़्त में जुड़ें।)

आज की पोस्ट से आप कौन सी मार्केटिंग टिप सबसे पहले आजमाने जा रहे हैं ?

या हो सकता है कि मैंने आपकी पसंदीदा मार्केटिंग टिप का उल्लेख नहीं किया हो, तो कृपया हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताये।


Spread the love
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *