किसी भी बिजनेस की शुरुआत करना सबसे कठिन काम होता है, लेकिन अच्छी बात यह है की एक सफल बिजनेस का आनंद हमें जीवन भर मिलता है और हमारे आने वाली पीढ़ी को भी।
www.businesshunk.com
Business kaise kare: आज के इस डिजिटल युग में बिजनेस करना बहुत आसान हो गया है।
बस जरुरत है तो सही नॉलेज की और उस नॉलेज को एक्शन में बदलने की।
बिजनेस कैसे शुरू करें (Business Kaise Start Kare)?
देखिए, सबसे पहले मैं आपको यह बताना चाहूंगा कि आप, इस भ्रम से दूर रहे:-
अगर आपको भी लगता है कि मेरा बिजनेस आइडिया अलग और अनोखा है, और अभी तक किसी ने भी इस बिजनेस आइडिया पर काम नहीं किया है।
“ज़रूरी नहीं है कि Business का आपका आइडिया दुनिया में पहली बार आया हो। बस आपको अपने प्रतियोगियों से बेहतर तरीके से काम करने की ज़रूरत है।”
एक शोध के मुताबित एक व्यक्ति के दिमाग में हर दिन औसतन 6000 से भी अधिक ख्याल आते हैं।
अगर आपको यह जानना है कि आपके मन में जो बिजनेस आइडिया (Business Idea) है।- वह आपके लिए सही है भी या नहीं?
तो मेरे दोस्त, जानने के लिए आप मेरा यह ब्लॉग पढ़ सकते हैं।
Link:- Small Business Idea: मुझे कैसे पता चलेगा कि Business का कोई आइडिया अच्छा है या नहीं ? (2022 Update)
तो चलिए इस लेख में आगे बढ़ते हैं और पता करते हैं: खुद का बिज़नेस कैसे स्टार्ट करे। (khud ka business kaise start kare)
अपना बिजनेस कैसे शुरू करें (Apna Business Kaise Start Kare):-
अगर मैं आपसे पूछूं कि इस दुनिया में लोग पैसे कमाते कैसे हैं?
आप ही की तरह, इंटरनेट पर बहुत से ऐसे लोग हैं जो ज्यादातर गूगल पर सर्च करते हैं कि अपना खुद का बिजनेस कैसे शुरू करें? (khud ka business kaise start kare)
खुद का बिजनेस स्टार्ट करने से पहले हमें यह जान लेना चाहिए, आखिर इस दुनिया में वह कौन-कौन से तरीके हैं जिससे पैसे कमाया जा सकता है?
इस दुनिया में सिर्फ दो ही ऐसे तरीके हैं। जिनसे पैसा कमाया जा सकता है।
देखिए दोस्त, ये बात आप भी जानते हैं कि पैसे कमाने के कई तरीके होते हैं, लेकिन:-
अगर मैं कहूं पैसे कमाने के इन सभी तरीकों को एक शब्द में बोलिए, तो ऐसे में सिर्फ दो ही तरीके निकल कर आते है।
- product based (उत्पाद आधारित)
- service based (सेवा आधारित)
आइए इन्हें एक उदाहरण से समझते हैं।:- product based (उत्पाद आधारित):- जो व्यक्ति या बिजनेस (कंपनी) फिजिकल प्रोडक्ट बेच कर पैसे कमाती है। उससे होने वाली कमाई उत्पाद आधारित आय कहलाती है। जैसे:- हिंदुस्तान युनिलीवर (hindustan unilever), टाटा स्टील, पतंजलि, …..etc या किसी व्यक्ति का खुद का कोई प्रोडक्ट मैन्युफैक्चरिंग यूनिट हो या वह व्यक्ति किसी और का प्रोडक्ट अपने दुकान पर भेज रहा हो। इन सभी माध्यमों से, कमाए गए पैसों में आप नोटिस करेंगे कि आप कोई प्रोडक्ट दे रहे हैं जिसके बदले में आपको पैसा मिल रहा है। service based (सेवा आधारित):- इस बिज़नेस में नहीं होता। service based (सेवा आधारित):- सेवा आधारित आय तब होती है, जब आप कोई डिजिटल प्रोडक्ट सेल कर रहे हो या कोई जॉब कर रहे हो / सर्विस दे रहे हो। जैसे: टाटा की कंपनी tcs है, जो पूरी दुनिया को सॉफ्टवेयर की सर्विस देती है। इंफोसिस सॉफ्टवेयर कंपनी (infosys software company) / कोई भी व्यक्ति जो सरकारी या निजी क्षेत्र में काम करता हो। बाल काटने वाले नाइ से लेकर हमारी बाइक सर्विस करने वाला हर एक व्यक्ति इसी माध्यम से पैसे कमाता है।
इसी तरह हम भी वेबसाइट डेवलपमेंट की सर्विस देते हैं। अगर आप भी ghar baithe online business करना चाहते हैं और खुद की वेबसाइट बनवाना चाहते हैं।
तो आप इस ब्लॉग पोस्ट के नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जाएं और अपना नाम और नंबर पोस्ट करें, हमारी टीम आपसे संपर्क करेगी। या आप हमारे इंस्टाग्राम हैंडल businesshunkinsta पर मैसेज कर सकते हैं।
चलिए, हमें यह तो समझ में आ गया कि पैसे कमाने के मुख्य दो 2 ही तरीके होते हैं।
लेकिन सवाल अभी भी वही हैं। – Apna business kaise start kare?
www.businesshunk.com
Apna business kaise start kare: आपके इस प्रश्न के आपके उत्तर के लिए: हमने बिजनेस (Business) को दो भागों में बांट दिया।
- Online Business (ऑनलाइन बिजनेस)
- Offline Business (ऑफलाइन बिजनेस)
मैंने इस ब्लॉग को इस तरह से डिज़ाइन किया है कि इस ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने के बाद, आप कभी यह सवाल नहीं पूछेंगे: (apna Business kaise start kare in hindi), सच में !
तो आइए एक-एक करके इन्हें समझते हैं।
ऑनलाइन बिजनेस कैसे करे (Online Business Kaise Kare in Hindi)?
बहुत से लोगों का यह सवाल रहता है की Ghar baithe online business kaise kare?
वैसे तो ऑनलाइन बिजनेस (Online Business) करने के कई तरीके हैं।
जैसे: {ऑनलाइन प्रोडक्ट सेलिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन टीचिंग, ऑनलाइन कोर्स सेल करना, फ्रीलांसर (freelancing)}, और भी बहुत।
क्योंकि मैं खुद एक ऑनलाइन सेलर हूं। और इस क्षेत्र का मुझे अच्छा अनुभव है।
इसलिए मैं इस ब्लॉग में आपको Online Product Selling Business या ऑनलाइन सामान कैसे बेचे – की पूरी जानकारी दूंगा!
आपको हमारी यह पोस्ट भी पसंद आ सकती है:-
कम पैसों में बढ़ाएं अपना बिजनेस गोरिल्ला मार्केटिंग के साथ।
Small Business Idea: मुझे कैसे पता चलेगा कि Business का कोई आइडिया अच्छा है या नहीं ?
₹500 से एक करोड़ तक का सफर | What is Mutual Fund in Hindi | 3 मिनट में
www.businesshunk.com
रही बात {एफिलिएट मार्केटिंग, ऑनलाइन टीचिंग, ऑनलाइन कोर्स सेल करना, फ्रीलांसर (freelancing)} की, तो यह सभी बिजनेस मॉडल अच्छे हैं और इन माध्यमों से भी पैसे कमाए जा सकते हैं। – लेकिन !
लेकिन इसके लिए आपके अंदर टेक्निकल नॉलेज के साथ-साथ स्किल भी होनी चाहिए।
Apna business kaise start kare? कि इस कड़ी में आइए जानते हैं:
Ghar baithe online सामान कैसे बेचे? (2022 Update)
आज की Date में अपना ऑनलाइन बिज़नेस करना न केवल समय की मांग है, बल्कि यह आज business चलाने का सबसे स्मार्ट और आसान तरीका भी है।
घर बैठे ऑनलाइन बिज़नेस (Online Business) जल्दी और प्रभावी ढंग से शुरू करने के लिए मुख्य रूप से इन 5 चीजों पर ध्यान दीजिए।
Ghar baithe online business kaise kare:–
- सबसे पहले आप घर से बाहर निकलिए और अपने आस-पास का क्षेत्र / जिला (District) के बड़े बाजार (Market) को देखिए।
- बाजार में ऐसा प्रोडक्ट चुनें जो आपको आसानी से होलसेल रेट पर मिल जाए या आपके आस-पास के क्षेत्र में वह प्रोडक्ट बनाया जाता हो और आपको उस उत्पाद पर 50% या अधिक का मार्जिन हो।
- आप इन माध्यमों से अपने उत्पाद को ऑनलाइन बेच सकते हैं।:- Amazon, Flipkart, Myntra, Meesho.
- यदि आप अपना खुद का ब्रांड बनाना चाहते हैं तो आपको अपनी वेबसाइट की आवश्यकता होगी। (जिसके अपने फायदे है।) – जो आप हमसे बनवा सकते हैं। (अपनी खुद की वेबसाइट बनवाने के लिए हमें हमारे इंस्टाग्राम हैंडल businesshunkinsta पर मैसेज करें। )
ऑनलाइन सेलिंग के सभी गाइडलाइन को फॉलो करें और पैसे कमाए।
आप में से कई लोगों के मन में यह सवाल जरूर उठ रहा होगा कि ऑनलाइन सेलिंग की गाइडलाइन क्या है?
ऑनलाइन सेलिंग गाइडलाइन से संबंधित जानकारी के लिए इस लिंक पर क्लिक करे। – Amazon पर सेल करने के लिए कौनसी बातें जानना ज़रूरी हैं।
Ghar baithe business kaise kare?:- ऊपर दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें और आप घर बैठे ऑनलाइन बिजनेस कर सकते हैं।
अब बात करते हैं ऑफलाइन बिजनेस (Offline Business) की!
Offline business kaise kare in hindi?
ऑफलाइन बिजनेस को लेकर आप में से बहुत से लोगों का मेरे पास इस तरह का सवाल आया है।
(kapde ka business kaise kare?) | (chai ka business kaise kare?) | (samosa ka business kaise kare?) | (Shoes ka business kaise kare in hindi?) | (kabad ka business kaise kare?) | (chota business kaise kare?) | (gold business kaise kare?) | (masala business kaise kare?) | (wholesale business kaise kare?) | (transport business kaise kare?)
www.businesshunk.com
आइये बात करते है आपके सवालों की।
मैं आपको ऑफलाइन बिजनेस के बारे में कुछ ऐसी बातें बताऊंगा, जिन्हें आप इस तरह के सभी बिजनेस में अप्लाई कर सकते हैं।
कपड़ों का बिजनेस कैसे शुरू करें (Kapde ka business kaise kare)?
एक बहुत पुरानी कहावत है की रोटी कपड़ा और मकान, एक इंसान की बेसिक जरूरत होती है।
अब आप समझ ही गए होंगे कि कपड़ों की डिमांड कभी कम होने वाली नहीं है।
वैसे तो बहुत से लोग कपड़ों का बिजनेस कर रहे हैं, लेकिन मायने यह रखता है कि आप औरों से अलग क्या कर सकते है।
अगर आपके मन सवाल है की: kapde ka business kaise kare?
मुख्य रूप से कपड़ों के बाजार को देखें तो, इसे 2 भागों में बांटा जा सकता है।
- पुरुषों के कपड़े (Men’s Clothing) Market value of ₹INR 3.3 trillion by 2028.
- महिलाओं के कपड़े (Women’s Clothing) Market value of US$ 39 billion by 2025.
यानी statista.com (वेबसाइट के अनुसार), भारत में पुरुषों के कपड़ों का बाजार 2028 तक 3.3 ट्रिलियन ₹“भारतीय रुपये” से अधिक होने का अनुमान है।
और भारत में महिलाओं के कपड़ों का बाजार 2025 तक 39 अरब ₹“भारतीय रुपये” तक पहुंचने का अनुमान है।- Market value of women’s apparel across India from financial year 2015 to 2018, with estimations for 2020 and 2025
अगर हमें कपड़ों के बिजनेस में सफल होना है तो!
सबसे पहले, हमें इन 2 बड़े बाजारों में से किसी 1 मार्केट को चुनना होगा।
उदाहरण के लिए, मान लीजिए कि आपने पुरुषों के कपड़ों का बाज़ार चुना है।
अब इसमें भी आप एक कैटेगरी चुनें जो:-
- जो सिर्फ छोटे बच्चों के लिए कपड़े देते हैं। उदाहरण:- firstcry.com
- जो सिर्फ नए जमाने के लड़के और लड़की को प्रिंटेड टी शर्ट देते हैं। उदाहरण:- bewakoof.com
यहां कहने का मतलब बस इतना है की!
आपको अमेज़ॅन की तरह सब कुछ बेचने की ज़रूरत नहीं है, आप बस एक कैटेगरी (Micro Niche) को पकड़ें और उसमें महारत हासिल करें।
इस तरह आप बाजार में एक नई पहचान बना पाएंगे और अपने कपड़ों के कारोबार को एक नए ब्रांड में तब्दील कर पाएंगे।
इस बिजनेस को आप ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों तरह से कर सकते हैं।
Note:– Businesshunk.com आपको सलाह देता है किसी भी प्रकार के बिजनेस के लिए वेबसाइट होना न केवल समय की मांग है, बल्कि यह आज business चलाने का सबसे स्मार्ट और आसान तरीका भी है।
वेबसाइट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हमें हमारे इंस्टाग्राम हैंडल businesshunkinsta पर मैसेज करें।
Shoes ka business kaise kare in hindi?
जैसा कि हमने आपको ऊपर बताया, आपको किसी एक कैटेगरी (Micro Niche) को चुनना है।
और सिर्फ आपको उस कैटेगरी के प्रोडक्ट को ऑफलाइन या ऑनलाइन माध्यम से बेचना है।
जूते (Shoes) के बिजनेस में भी, आप नीचे दिए गए कैटेगरी (Micro Niche) पर काम कर सकते हैं!
- Men’s Footwear
- Women’s Footwear
- Kids Footwear
- Sports shoes
- Heels & boots
- Homewear
- Formal footwear
आप अपनी पसंद और बाजार के अनुसार इन 7 कैटेगरी (Micro Niche) से जूते (Shoes) का बिजनेस शुरू कर सकते हैं।
आप अपना जूते (Shoes) का बिजनेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में रख सकते है।
जूते (Shoes) का बिजनेस ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों माध्यमों में रखने से मार्केट में आपकी एक अलग पहचान बनेगी और आपका बिजनेस (Business) तेजी से बढ़ेगा।
Business Idea in India: Samosa ka business kaise kare?
एक अनुमान के मुताबिक भारत में हर रोज 5-6 करोड़ समोसे खाए (Samosa Business in India) जाते हैं।
समोसा (Samosa), यह एक ऐसी डिश का नाम है, जिसे सुनते ही मुंह में पानी आने लगता है। भारत में अधिकतर जगहों पर आपको समोसे बिकते हुए (Samosa Business in India) मिल ही जायगा।
और भारत में ऐसे लोग भी हैं जिन्होंने समोसे से ही करोड़ों की कंपनी बनाई है।
अब आइए जानते हैं: Samosa ka business kaise kare?
एक छोटी बिजनेस यूनिट को एक ब्रांड में बदलना जितना मुश्किल है उतना ही मजेदार भी।
आपके समोसे को लोग इन तीन वजहों से याद रखेंगे।
- आपके समोसे का स्वाद।
- चटनी का स्वाद।
- समोसे की वैरायटी (प्रकार)।
अगर ये सारी चीज़ें एक ही जगह मिल जाएँ! तो क्या ही कहने।
अब आप मुझे नीचे कमेंट करके बताएं, क्या आप ऐसी जगह नहीं जाना चाहेंगे? जहां ये सारी चीजें मिल सकें, सही कीमत पर।
अगर आपका जवाब हां है तो बस, आपका काम हो गया!
कई बार हम अपने बिजनेस आईडिया के बारे में अधिक सोच कर उसे और अधिक जटिल बना देते हैं।
समोसा कैसे बनाते हैं? और समोसे बनाने के लिए किन-किन समानो की आवश्यकता पड़ेगी?
इसके बारे में अब इंटरनेट पर बहुत से वीडियो मिल जाएंगे। और साथ ही साथ आप अपने लोकल मार्केट में भी पता कर सकते हैं।
इस ब्लॉग का मुख्य उद्देश्य यह है कि इसे पढ़ने के बाद आप अपने बिज़नेस आईडिया (business idea) के तरफ एक छोटा सा कदम उठाएं।
और खुद पर यकीन रखे।
वेबसाइट से संबंधित किसी भी प्रकार की सहायता के लिए हम आपके साथ हैं।
वेबसाइट से संबंधित अधिक जानकारी के लिए, हमें हमारे इंस्टाग्राम हैंडल businesshunkinsta पर मैसेज करें।
अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई हो तो कमेंट करके बताएं कि आज की इस ब्लॉग पोस्ट से आपने क्या नया सीखा?
और अगर आपको लगता है कि इस ब्लॉग पोस्ट में आपके पसंदीदा बिज़नेस के बारे में बात नहीं की गई है। तो कमेंट करके हमें जरूर बताएं।, धन्यवाद!
wow, such a great article……..I love your blog.
Such me apne meri soch par kafi prbhav dala hai, thanks.