बिना इन्वेस्टमेंट के मोमेंट मार्केटिंग से अपने ब्रांड को कैसे वायरल करें।
The best marketing doesn’t feel like marketing.
देश और दुनिया में हो रही घटनाओं पर हर व्यक्ति की नजर है। कभी-कभी छोटी-छोटी खबरें भी इंटरनेट पर वायरल हो जाती हैं। उस वायरल कंटेंट की मदद से अपने ब्रांड का प्रचार करना Moment Marketing कहलाता है।
अगर आप Moment Marketing Examples India के बारे में गूगल पर सर्च करके इस ब्लॉग तक पहुंचे हैं। तो आपकी तलाश यहीं खत्म होती है।
आज हम सभी डिजिटल मार्केटिंग के बारे में जानते हैं। जिसमें हम कम से कम खर्च में Facebook Ads और Google Ads के जरिए अपने प्रोडक्ट या सर्विस को ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
लेकिन आप यह भी अच्छी तरह से जानते हैं कि डिजिटल मार्केटिंग कि कैम्पेन कितनी भी अच्छी तरह से डिजाइन कर लें, अगर आप इसे गलत समय पर वितरित करते हैं तो यह उतना प्रभावी नहीं होगा, की आपके ब्रांड को सोशल मीडिया पर वायरल बना दे।
अपने ग्राहकों को प्रभावित करने के लिए, ब्रांड्स सही समय का इंतज़ार करती है। यहीं से मोमेंट मार्केटिंग सुरुवात होती है।
ब्रांड्स या Business इंटरनेट पर चल रहे किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक पर अपने मार्केटिंग अभियान को उससे जोड़ कर बनाते हैं, और यह तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है और लंबे समय तक ग्राहक के दिमाग में छप जाता है।
वो भी कम खर्च में, यह मोमेंट मार्केटिंग का सबसे बड़ा फायदा है।
#1. Zomato- दोस्तों, कभी कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए।(Moment Marketing Examples India)
इंटरनेट मीम्स और चुटकुलों से भरी दुनिया है जो ट्विटर पर एक वायरल ट्रेंड को जन्म देती है और फिर इसे कोई रोक नहीं सकता है। और फ़ूड डिलीवरिंग ऐप जोमैटो का सोशल मीडिया अकाउंट उस गेम को टक्कर दे रहा है।
हाल ही में, Zomato के एक मजेदार ट्वीट ने प्रतिक्रियाओं की बाढ़ ला दी।
Zomato ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा, “दोस्तों, कभी कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए।“
जिसे 18,000 से अधिक बार ‘पसंद’ किया गया है, और अन्य ब्रांडों और कंपनियों से प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी।
YouTube India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से Zomato को रीट्वीट करते हुए लिखा- “दोस्तों कभी-कभी रात के 3 बजे फोन को साइड में रखकर सो जाना चाहिए।“
Guys, kabhi kabhi raat ke 3 baje, phone side pe rakh ke 😴 jaana chahiye https://t.co/pnhLejzVBK
— YouTube India (@YouTubeIndia) July 5, 2019
Moment Marketing Ideas – जहा से सीखकर आप अपने बिजनेस को 10 गुना ग्रोथ दे सकते हैं।
वहीं, Amazon Prime Video India ने लिखा- “दोस्तों, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देखना चाहिए।“
guys, kabhi kabhi cable pe bhi kuch dekh lena chahiye https://t.co/HKxxCUfMc2
— amazon prime video IN (@PrimeVideoIN) July 4, 2019
ट्रैवल और होटल बुकिंग वेबसाइट Ixigo ने अपने ग्राहकों से कहा- “दोस्तों, कभी कभी घर पर भी बैठना चाहिए!“
Guys, kabhi kabhi ghar par bhi baithna chahiye! https://t.co/pVHLU6A3KY
— ixigo (@ixigo) July 5, 2019
MobiKwik ने लोगों से लाइन में खड़े होने और बिलों का भुगतान करने के बजाय उनके माध्यम से भुगतान करने को कहा।
Guys, kabhi kabhi queue me lag ke bhi Electricity bill pay kar dena chahiye https://t.co/PGYkM8pNAW
— MobiKwik (@MobiKwik) July 5, 2019
वहीं, Faasos ने लोगों से ऑनलाइन ऑर्डर देने के बजाय कहा – “दोस्तों, कभी खुद भी खाना बनाना लेना चाहिए।“
Guys, kabhi kabhi khud bhi khana bana lena chahiye 😜#SundayMotivation https://t.co/cSJCxGqiNs
— faasos (@faasos) July 7, 2019
Zomato ने इस इंटरनेट वॉर को बेहद मजेदार तरीके से खत्म किया।
Zomato ने सभी ब्रांड के ट्वीट को मेंशन करते हुए, एक साथ रिप्लाई किया – “दोस्तों, कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेने चाहिए।“
#2. Moment Marketing Examples India | 442.5₹ के दो केले, राहुल बोस की कहानी।
यह 442.5 ₹ केले की कहानी, 22 जुलाई सन 2019 की है जब हैसटैग – #myrahulbosemoment ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा था।
राहुल बोस एक हिन्दी फिल्म अभिनेता हैं।
दरअसल राहुल बोस चंडीगढ़ के एक फाइव स्टार होटल JW Marriott में ठहरे हुए थे, उन्होंने मॉर्निंग जिम के बाद दो केले मंगवाए और जब उन्हें उन 2 किलो का बिल दिया गया, जिसकी कीमत 442.5 थी, तो वह हैरान रह गए।
और उन्होंने अपने Offical ट्विटर हैंडल पर केले के बिल के साथ नीचे दी गई वीडियो शेयर की।
बस ये ट्वीट सोशल मीडिया पर इतना वायरल हो गया कि तमाम बड़ी ऑनलाइन ग्रॉसरी डिलीवरी कंपनियों और बड़े ब्रैंड्स ने इस ट्रेंड का फायदा उठाया।
वही Amazon Prime Video में नीचे दिए गए ट्वीट के साथ लोगों से कहा कि हम सिर्फ ₹129 में इतना कुछ देते हैं।
वही पिज्जा हट ने लिखा कि ‘442 रुपये में आप फल खरीद सकते हैं जबकि सिर्फ 99 रुपये में आप स्वादिष्ट पिज्जा खरीद सकते हैं’।
#3. Amul Moment Marketing– मोमेंट मार्केटिंग का बेहतरीन उदाहरण है अमूल इंडिया l
खाली हाथ नहीं, थाली हाथ बजाओ- Amul India
जनता कर्फ्यू के दिन अमूल्य इंडिया ने अपना पोस्टर जारी किया, जिसमें लिखा था, खाली हाथ नहीं, थाली हाथ बजाओ, जो लोगों के दिलों को छू गया और यह पोस्टर भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ।
दूसरा मोमेंट मार्केटिंग का सबसे बड़ा उदाहरण है फेविकोल, जिसने तो कमाल ही कर दिया।
ना बोतल हटेगी, ना वैल्यूएशन घटेगी – Fevicol Marketing
#4. ना बोतल हटेगी, ना वैल्यूएशन घटेगी | Current Moment Marketing
पुर्तगाल के सुपरस्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कोका कोला की बोतलों को साइड कर दिया और बोतल दिखाते हुवे इसारा किया – पानी पीजिये।
क्रिस्टियानो रोनाल्डो की मात्र इस छोटी सी हरकत की वजह से कोका – कोला को 40 हजार करोड़ का नुकसान हो गया।
और ये बात सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया।
अब यहा आता है मोमेंट मार्केटिंग का कमाल।
फेविकोल ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो-कोका कोला विवाद को एक अलग एंगल देकर अपनी मार्केटिंग के लिए उसका इस्तेमाल किया है.
जिसमे फेविकोल ने पूरा इंटरव्यू का सीन तयार कर, फेविकोल की दो बोतल रख, अपने ऑफिशल ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया।
Haye ni mera Coka Coka Coka Coka Coka………………………………
ना बोतल हटेगी, ना वैल्यूएशन घटेगी
ट्वीट को 35 हजार से ज्यादा ‘लाइक्स’ मिल चुके हैं, जहां हजारों लोगों ने ब्रांड की रचनात्मकता की तारीफ की है।
हम जानते हैं कि आपने अपने सोशल मीडिया पर यह ट्रेंड कई बार देखा होगा।
लेकिन हम आपको यहां यह बता रहे हैं कि इन ट्रेंड को ब्रांड, अपने मार्केटिंग के लिए कैसे यूज करती हैं और इनसे सीख ले कर आप कैसे अपने बिजनेस में इंप्लीमेंट कर सकते हैं जिसमें से यह तीसरा उदाहरण है –
#5. हमारी पार्टी हो रही है।(Moment Marketing Examples India)
Yashraj Mukhate का ये वीडियो वायरल होते ही हर बड़े ब्रांड ने इस मोमेंट का अपने अपने मार्केटिंग में फायदा उठाया।
अब देखिए अमूल द्वारा शेयर किया गया मीम। अमूल ने एक कार्टून बनाया है जिसमें तीन लड़कियां पार्टी करती नजर आ रही हैं। लड़कियां चाय-पाव का लुत्फ उठाती नजर आ रही हैं। अमूल ने कार्टून के साथ लिखा है- ये हमारी पाव टी हो रही है। अमूल ऑलवेज ट्रेंडिंग।
फिर क्या था सभी ब्रांड ने अपने अपने तरीके से इस मोमेंट को अपने मार्केटिंग में इस्तेमाल किया, जैसा कि आप नीचे देख सकते हैं-
स्विगी का ये क्रिएटिव पोस्टर आपके चेहरे पर मुस्कान ला देगा।
Parle-G Moment Marketing उदाहरण-
आज की पोस्ट से आप कौन सी मार्केटिंग टिप सबसे पहले आजमाने जा रहे हैं ?
या हो सकता है कि मैंने आपकी पसंदीदा मार्केटिंग टिप का उल्लेख नहीं किया हो, तो कृपया हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में कमेंट कर के बताये।
-
Khatu Shyam Mandir राजस्थान: जानिए इसका इतिहास, नियर रेलवे स्टेशन, राजस्थान से दूरी, होटल, मंदिर की टाइमिंग और मंदिर कब खुलेगा यह सब कुछ एक ही ब्लॉग में।
खाटू श्याम मंदिर भारत में, भगवान श्रीकृष्ण के मंदिरों में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध मंदिरो में से एक हैं।
Amazing Content Brother
thanks.