ब्रांड्स या Business कैसे इंटरनेट पर चल रहे किसी भी ट्रेंडिंग टॉपिक का फायदा अपने  मार्केटिंग के लिए करती है।, देखिये>>>>>>>

Zomato ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा - “दोस्तों, कभी कभी घर का खाना भी खा लेना चाहिए।“

जिसे 18,000 से अधिक बार ‘पसंद’ किया गया है, और अन्य ब्रांडों और कंपनियों से प्रतिक्रियाओं की झड़ी लगा दी।

YouTube India ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से Zomato को रीट्वीट करते हुए लिखा- “दोस्तों कभी-कभी रात के 3 बजे फोन को साइड में रखकर सो जाना चाहिए।

वहीं, Amazon Prime Video India ने लिखा- “दोस्तों, कभी-कभी केबल पर भी कुछ देखना चाहिए।

ट्रैवल और होटल बुकिंग वेबसाइट Ixigo ने अपने ग्राहकों से कहा- “दोस्तों, कभी कभी घर पर भी बैठना चाहिए!

तो वही MobiKwik कहा, लाइन में खड़े होकर बिल भुगतान करने के बजाय ऑनलाइन माध्यम से भी भुगतान कर लेना चाहिए।

वहीं, Faasos ने लोगों से ऑनलाइन ऑर्डर देने के बजाय कहा – “दोस्तों, कभी खुद भी खाना बनाना लेना चाहिए।

Zomato ने सभी ब्रांड के ट्वीट को मेंशन करते हुए, एक साथ रिप्लाई किया – “दोस्तों, कभी खुद के अच्छे ट्वीट भी सोच लेने चाहिए।

ऐसे ही और बिजनेस मोमेंट मार्केटिंग पढ़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।